5:23 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी बरेली मथुरा हाइवे पर बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रोंदा जाम लगा, राजकीय मेडिकल कालेज में एडमिट

उझानी: बरेली मथुरा हाइवे पर बदांयू से वापस लोटते बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रोंद दिया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में एडमिट करा दिया है। एक्सीडेंट के बाद कुछ देर को हाइवे पर जाम भी लग गया। जानकारी के अनुसार हाइवे पर भगवान् ढावा के समीप बदायूं से वापस आते वक्त सामने से आ रहे किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे एक 35 बर्षीय व एक 40 बर्षीय व्यक्ति को गंभीर चोटें आने पर राजकीय मेडिकल कालेज में एडमिट करा दिया है। हादसे के बाद दोनों घायल अपना नाम पता बताने कि सिथ्ति में नहीं थे।वहां मोजूद लोगों ने बताया यह वकील साहब है ओर साथ मे मोजूद व्यक्ति की जानकारी नहीं है। इससे वहां कुछ देर को जाम भी लग गया। पुलिस घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

कछला गंगा घाट पर स्नान के दौरान 9 वर्षीय बच्ची गंगा में डूबी, तलाश जारी

बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर बैसाखी अमावस्या के मौके पर …