5:21 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी में ई – रिक्शा ने सवारी भरे ई – रिक्शा में मारी टक्कर, सात घायल, एक रैफर

बदायूँ के थाना उझानी क्षेत्र के गंगोरा गांव के समीप ई – रिक्शा ने सवारी भरे ई – रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई – रिक्शा में सवार थाना कुंवरगांव क्षेत्र के कैली गांव की रहने वाली 30 वर्षीय राजबेटी पत्नी रामबहादुर व उनका 4 वर्षीय बेटा हरमन और थाना बिल्सी क्षेत्र के रिसौली की रहने वाली 35 वर्षीय सविता पत्नी छोटे व 5 वर्षीय बेटी जूली व 3 वर्षीय बेटा रितिक और 17 वर्षीय अमन पुत्र छोटे समेत थाना उझानी क्षेत्र के नरऊ गांव का रहने वाला ई – रिक्शा चालक राजवीर पुत्र टेहरी सिंह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी 1273 ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां डॉक्टर आकांक्षा ने 4 वर्षीय बच्चे हरमन की हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। वहीं चोटिलों का प्राथमिक उपचार किया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

कछला गंगा घाट पर स्नान के दौरान 9 वर्षीय बच्ची गंगा में डूबी, तलाश जारी

बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर बैसाखी अमावस्या के मौके पर …