5:20 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूँ के दहेमू के पास डीसीएम ने ई – रिक्शा को पीछे से टक्कर मारी, चार घायल

बदायूँ के थाना उझानी क्षेत्र के दहेमू गांव के समीप नगरिया जा रहे ई रिक्शा को डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी । जिससे ई रिक्शा में सवार थाना सहावर क्षेत्र के आकुत गंज के रहने वाले 55 वर्षीय देवेश पुत्र जोशी व उनकी 54 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी और थाना उझानी क्षेत्र के भर्रा टोला में रहने वाले 36 वर्षीय राजेश पुत्र सुम्मेरी व 37 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र लेखराज गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बताया जाता है ई – रिक्शा को टक्कर मारने के बाद डीसीएम चालक मय डीसीएम के फरार हो गया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

कछला गंगा घाट पर स्नान के दौरान 9 वर्षीय बच्ची गंगा में डूबी, तलाश जारी

बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर बैसाखी अमावस्या के मौके पर …