बिसौली। अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी ने विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर बैठक लेकर राजस्व एवं ओटीएस की समीक्षा की। बैठक में एसडीओ व अवर अभियंताओं को राजस्व वसूली के साथ ही विद्युत चोरी रोकने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि अपने – अपने उपकेंद्र पर शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की शिकायत तथा बकायादारों का विद्युत संयोजन विच्छेद करें। उन्होंने कहा एक मुफ्त समाधान योजना के लाभ से कोई वंचित न रह जाए, इसको ध्यान में रखते हुए विभाग ने छुट्टी के दिन भी काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपना बकाया भुगतान जमा कर ओटीएस योजना का लाभ उठाएं। इसके बाद बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीओ मेराज अहमद, एसडीओ आसफपुर दयानंद शर्मा, जेई मोहम्मद मियां कुरैशी, अनुराग मिश्रा, पंकज कुमार, इंतजार अहमद, राजेंद्र सिंह, संजीव वार्ष्णेय, मनोज भारद्वाज, अभिषेक सिंह रवि, भोलानाथ आदि उपस्थित रहे।
