बिसौली। नगर के समाज सेवी पुष्पेन्द्र नाथ गर्ग के बिजनेस मेन सुपुत्र रचित गर्ग के नव निर्मित आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम बुधवार को विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ।
अंशिका ने अपने पति रचित के साथ सिर पर कलश रख कर नव निर्मित “पुष्पक गृह” में प्रवेश किया। इस अवसर पर रीता, पुष्पेन्द्र नाथ गर्ग, पुष्पदीप, डोली गर्ग, अमरदीप, राशि गर्ग, केशव, गुन, माधव, कृष्णा, परी, कन्हैया आदि मौजूद रहे।
