श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सात दिवसीय
ग्रीष्मकालीन विशेष अभिरुचि प्रशिक्षण संपन्न.
अंतिम दिन श्री राम क्रिकेट क्लब का फाइनल मैच संपन्न
कक्षा द्वादश व नवम की टीमें रहीं विजेता
विजयी प्रतिभागियों एवं विशेष अभिरुचि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर किया सम्मानित
बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन विशेष अभिरुचि प्रशिक्षण के अंतर्गत मेहंदी,नृत्य, कंप्यूटर, कला, ताइक्वांडो, योगासन एवं क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया गया.
अंतिम दिन क्रिकेट का फाइनल मैच सिरसा रोड पर कॉलोनी की फील्ड पर खेला गया. फाइनल मैच में कक्षा द्वादश एवं नवम की क्रिकेट टीम विजेता रही. विजेता टीम के कप्तान ऋषभ कक्षा नवम, मनीष चौहान कक्षा द्वादश, सीरीज के मैन ऑफ़ द मैच ईशू,प्रांजल, हिमांशु पाल, आशीष, आदित्य शर्मा, सूरज, ऋषभ रहे
विजेता टीमों को व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य, प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार, कमलेश कुमार, प्रमोद पटेल, कुलदीप गुप्ता, अनोज पटेल, अनुराग यादव, अनोज सक्सेना एवं ललित मौर्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. निर्णायक अवनीश कुमार एवं उद्घोषक अनोज कुमार सक्सेना रहे.
इस मौके पर शांति स्वरूप राजपूत, वीरेंद्र वर्मा, संजीव शाक्य, विकास शर्मा, विष्णु सिंह एवं राजकुमार सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे.