1:44 am Thursday , 29 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एच. पी. इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का दूसरा दिन जोश, उल्लास और रचनात्मकता से भरपूर रहा

Samrat
एच. पी. इंटरनेशनल स्कूल, बदायूं में चल रहे “सनशाइन रीसैस समर कैंप 2025” के दूसरे दिन विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण माहौल और रचनात्मक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बच्चों ने आज जुम्बा, योगा, ध्यान, वैदिक गणित, भावात्मक चित्रण, ‘कुकिंग विदआउट फायर’, और मूवी डे जैसी अनेक गतिविधियों में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रातःकाल का शुभारंभ ऊर्जावान जुम्बा सेशन से हुआ जिसमें छात्रों ने म्यूजिक की लय पर थिरकते हुए फिटनेस का आनंद लिया। इसके पश्चात आयोजित योग एवं ध्यान सत्र में प्रशिक्षकों ने बच्चों को मानसिक शांति, एकाग्रता और अनुशासन का महत्व समझाया।
वैदिक गणित सत्र में बच्चों को गणना के पारंपरिक और तेज़ तरीकों से अवगत कराया गया, जिससे बच्चों की गणितीय समझ को मजबूती मिली। वहीं, भावात्मक चित्रण में छात्रों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया, जो उनकी भावनात्मक अभिव्यक्ति और कलात्मकता को दर्शाता है।
छात्रों ने आज ‘कुकिंग विदआउट फायर’ में हिस्सा लेकर स्वादिष्ट और पोषक व्यंजन बनाना सीखा। यह गतिविधि बच्चों की रचनात्मकता के साथ-साथ स्वच्छता और सुरक्षा के महत्व को भी उजागर करती है।

कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से ‘मूवी डे’ का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने वाली बाल-फिल्में दिखाई गईं।
स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री शिवम पटेल ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयास करना है। सनशाइन रीसैस समर कैंप, छात्रों को रचनात्मकता, अनुशासन और आत्म-विश्वास जैसे गुणों से सशक्त बनाता है।”

वहीं इस अवसर पर निदेशिका सेजल पटेल ने भी बताया कि “इस कैंप के माध्यम से हम बच्चों को एक ऐसा मंच देना चाहते हैं जहाँ वे अपनी प्रतिभाओं को पहचानें और उन्हें आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करें। हम चाहते हैं कि हर बच्चा सीखते हुए खुश और आत्मनिर्भर महसूस करे।”
Samrat
प्राचार्य महोदय संदीप पांडे ने कहा कि “हमने समर कैंप की गतिविधियों को इस तरह से डिज़ाइन किया है कि हर बच्चा अपनी रूचि और क्षमता के अनुसार कुछ नया सीखे। यह समर कैंप बच्चों के लिए सीखने का, आनंद लेने का और खुद को समझने का सुनहरा अवसर है।”
एच. पी. इंटरनेशनल स्कूल का यह समर कैंप बच्चों की गर्मियों को केवल मनोरंजनपूर्ण ही नहीं, बल्कि ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक भी बना रहा है। आने वाले दिनों में भी अनेक गतिविधियाँ बच्चों के उत्साह और ऊर्जा को नई दिशा देंगी।

About Samrat 24

Check Also

भारतीय सेना की विजय के लिए रानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर विजयश्री यज्ञ का आयोजन

सभी साथियों को ज्ञात है कि इस समय हम सब और हमारी भारतीय सेना पड़ोसी …