2:36 am Thursday , 29 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिसौली में पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन

Samrat
बिसौली। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अबरार अहमद के नेतृत्व में पालिका परिवार ने सामूहिक भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में पूरी और सब्जी के साथ हलवा का प्रसाद वितरण किया गया।

लोगों ने विधिवत प्रार्थना कर नगर की समृद्धि की कामना की। इस पर मशकूर खान, महेश शर्मा, यशोदा नन्दन, राजीव कुमार, विकाश बाबू, जितेन्द्र कुमार, शारिक खान, अनुज, नितिन, सोहेब, नरेश, राजेश, मनीष, हिमांशु सत्यपाल, रमेश, अनमोल, हरिज्ञान, राजेश बाबू, अजय बाबू, पालिका सभासद दीपक पाठक, शिवशंकर रस्तोगी, अभीक्ष पाठक, सौरभ, आशुतोष पाठक, अमरपाल, शफीक अहमद, कमर खान, बाबू फारूकी आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

आप्रेशन सिंदूर को लेकर कवियों ने भरी हुंकार उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने आनलाइन की सबकी भावना जाग्रत

आप्रेशन सिंदूर को लेकर कवियों ने भरी हुंकार उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने आनलाइन …