बिसौली। एसडीबी पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर कक्षाओ का बड़े हर्ष और उल्लास के साथ समापन किया गया। इन कक्षाओ में क्ले मॉडलिंग, हैण्ड एम्बायडरी, आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग, मेहंदी, रंगोली, इंग्लिश स्पीकिंग, रीजनिंग, मैथ्स ट्रिकिंग आदि प्रशिक्षण दिए गए। इसमे हैण्ड एम्ब्रायडरी शिक्षिका पूनम, आर्ट एंड क्राफ्ट शिल्पी, क्ले मॉडलिंग गुंजन एवम शालिनी, कुकिंग रीता, श्वेता, रोमा, मेहंदी पूजा एव स्वाति, इंग्लिश स्पीकिंग तरूण और सौम्या, रंगोली गायत्री के साथ साथ अन्य सभी कक्षाएं प्रियेश, प्रशान्त आयुष, मोहिनी आदि द्वारा ली गई। जिनमे बच्चों को अति उत्तम तरीके से सब चीजे सिखाई गई। छात्र-छात्राओं ने भी बड़े ही मनोयोग से सभी प्रशिक्षण प्राप्त किये। समस्त कक्षाएं एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बबेजा के दिशानिर्देशन मे संचालित की गयी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीनू बत्रा एवं निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने बच्चो की रचनात्मक कल्पनातमक एव सृजनात्मक क्षमता को बढाने मे इन क्रिया कलापो के योगदान पर प्रकाश डाला। इन छात्र-छात्राओं में अनन्या कश्यप, अनुष्का, अग्रिमा, आस्था, कोमल, वंशिका, शिवानी, नेहा, परी, दिया, नंदिनी, मानसी, वंश, अंश, संजय, अविका, सोनू नैतिक समर प्रगति, त्रिशा आदि का प्रशंसनीय प्रदर्शन रहा।
