3:44 am Thursday , 29 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

विनीत वार्ष्णेय ने जोन-10 के उपाध्यक्ष पद की ली शपथ, नगर में हुआ भव्य स्वागत

Samrat
बिसौली। अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा की नवीन कार्यकारिणी में नगर के पूर्व सभासद विनीत वार्ष्णेय को जोन 10 का उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद शपथ दिलाई गई। नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर तथा मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाएं।

चंदौसी वार्ष्णेय सेवा सदन में अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य कार्यकारिणी के अलावा विभिन्न जोनों के उपाध्यक्ष, मंत्री तथा सभासदों को भी शपथ दिलाई गई। इस भव्य समारोह में महासभा के जोन 10 के उपाध्यक्ष पद पर नगर के पूर्व सभासद विनीत वार्ष्णेय (बस वाले) को भी शपथ दिलाई गई। विनीत वार्ष्णेय इस पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनके साथ मंत्री पद पर वजीरगंज के सुमित वार्ष्णेय तथा सभासद पद और मुड़िया धुरेकी के दर्पण वार्ष्णेय तथा मनीष वार्ष्णेय ने भी शपथ ली। महासभा के जोन 10 के उपाध्यक्ष पद पर शपथ लेने के उपरांत नगर आगमन पर वार्ष्णेय समाज के लोगों ने विनीत वार्ष्णेय का पुष्प वर्षा कर तथा मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई। इस अवसर पर नीरज वार्ष्णेय साईं राम, साहू सावेंद्र, मनोज टाटा, प्रमोद वैश्य, सुभाष वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, अर्चना वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

आप्रेशन सिंदूर को लेकर कवियों ने भरी हुंकार उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने आनलाइन की सबकी भावना जाग्रत

आप्रेशन सिंदूर को लेकर कवियों ने भरी हुंकार उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने आनलाइन …