भांगड़ा नदी के पास दर्जन भर गोवंश अवशेष मिलने पर हिन्दू संगठन भड़के
फतेहगंज पश्चिमी _ भाखड़ा नदी किनारे गोवंश के मिले अवशेष, हिंदू संगठनों में आक्रोश, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष को गद्दा खुदवा कर दफना दिया। जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में धनेटा रेलवे फाटक से आगे भाखड़ा नदी के किनारे एक दर्जन गोवंशो के अवशेष की सूचना पर पहुंचे राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया व थाना फतेहगंज पश्चिमी में अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तहरीर दी। जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार बताया कि मंगलवार को धनेटा फाटक के पास भाखड़ा नदी के किनारे एक दर्जन गोवंशो के अवशेष पड़े हुए हैं जिन्हें कुछ लोगों ने गौकसी कर उनका पूरा शरीर काटकर ले गए मौके पर सिर व उनकी खाल बरामद की गई है। इस घटना से पूरे हिंदू जनमानस में भारी आक्रोश उमड़ रहा है जल्द से जल्द गौकशी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष अमित कुमार गंगवार, फतेहगंज पश्चिमी नगर अध्यक्ष डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, मीरगंज तहसील मंत्री प्रेम शंकर राठौर, सचिन कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, विजय गंगवार, रवि कुमार, राहुल सिंह, मोहित शर्मा, सोमपाल राजपूत, अंकित कुमार गंगवार,
जिला अध्यक्ष AHP, अमित गंगवार, सुमित,रवि, अमन, राहुल, गजेंद्र सिंह, मोहित, कौशल, मुनी शत आदि लोग मौजूद रहे। इसी तरह बजरंग सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुसुम लता शर्मा, जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी मुकेश मिश्रा ने भी गोवंश पशुओं की हत्या करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रचना गुप्ता मोहिनी शर्मा मोहित शर्मा आदि लोग शामिल रहे।