4:50 am Friday , 30 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गांव कुआंडांडा में द्वितीय श्री विष्णु पंच कुंडात्मक महायज्ञ के आयोजन के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई

बिसौली। गांव कुआंडांडा में द्वितीय श्री विष्णु पंच कुंडात्मक महायज्ञ के आयोजन के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं सिर पर आगे-आगे कलश लेकर चल रही थी, तो ढोल व मंजीरे की धुन पर पीछे श्रद्धालु व संतजन झूमते हुए चल रहे थे। विष्णु महायज्ञ का समापन 04 जून को पूर्णाहुति एवं ब्राह्मण भोज भंडारा के साथ होगा। कलश यात्रा में महंत जयपाल गिरी महाराज, विजय सिंह यादव, डॉ. हेमेंद्र यादव जिला पंचायत प्रत्याशी, झंडेल यादव, चोखेलाल यादव, ओमवीर सिंह यादव एडवोकेट, मोरध्वज यादव, एडवोकेट युधिष्ठिर यादव, धर्मवीर यादव, भारत सिंह, चिरंजी यादव, प्रेमपाल यादव, अशर्फी लाल, रामेश्वर यादव, कुवरपाल यादव एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

पटना में प्रजापति समाज की ऐतिहासिक हुंकार, डॉ. राकेश प्रजापति का भव्य अभिनंदन

पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में बिहार कुम्हार समन्वय समिति द्वारा आयोजित प्रजापति हुंकार …