5:18 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मेला ककोड़ा (मिनी कुंभ) की तैयारियों को लेकर में गंगा तट पर लगने वाले स्थल का निरीक्षण किया

बदायूं: अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आगामी त्यौहरो के द्रष्टिगत मेला ककोड़ा की तैयारियों के संबंध में गंगा तट पर लगने वाले स्थल पर जाकर एसडीएम,एडीएम-ई, क्षेत्राधिकारी उझानी व प्रभारी निरीक्षक कादरचौक बदायूँ के साथ संयुक्त रुप से निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए । मेला ककोड़ा की तैयारी युद्ध स्तर पर कार्य करा कर, पूर्ण कराया जाये । मार्गों का निर्माण इस तरीके से कराया जाएगा कि मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या /वाधा उतपन्न ना हो पाये । मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे लगवाने तथा चलाने की प्रकिया की जायेगी, जिससे अराजकतत्वों पर सतर्क द्रष्टि/निगरानी रखी जा सके तथा मेले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । साफ सफाई करने के लिए पंचायत राज अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित किया गया।

About Samrat 24

Check Also

उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने पहलगाम की घटना पर दी शोक श्रद्धांजलि

बदायूं – उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति द्वारा पहलगाम में मारे गए भारतीय पर्यटकों को …