5:25 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रोजगार सेवकों द्वारा व ईपीएफ संबंधी समस्याओं को लेकर के ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी के नाम ज्ञापित किया

आज दिनाँक 21/10/2024 को विकास खण्ड पर समस्त रोजगार सेवकों द्वारा व ईपीएफ संबंधी समस्याओं को लेकर के ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी के नाम ज्ञापित किया। जिसके क्रम में अवगत भी कराया गया कि चार माह का बकाया मानदेय व Aug 2021 से अब तक का epf कटौती की अंश uan खाते में जमा न होना आदि समस्याओं से जूझ रहा है। समय पर मानदेय न मिलने के कारण रोजगार सेवक भुखमरी के कगार पर है उक्त सभी समस्याओं का निराकरण नही हुआ, तो समस्त रोजगार सेवक विकास खंड कार्यालय पर तालाबंदी व क़लम बन्द हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। क्योंकि दीपावली त्यौहार नज़दीक है दीपावली त्यौहार को देखते हुए हर परिवार के लिए आर्थिक पूँजी की जरूरतें होती हैं। प्रथमदृष्टया सभी का बकाया मानदेय का भुगतान कराने की कृपा करें। ताकि सभी रोजगार सेवकों व उनके परिवार का त्योहारों की जरूरतें पूरी हो सकें।
ज्ञापन के समय हमारे सभी के कर्मठ व जुझारू, तेजतर्रार किसी से न डरने वाले साथी ब्लॉक अध्यक्ष वेदपाल राजपूत जी, जिला महामंत्री राजकिशोर शाक्य,प्रवेश कुमार सिंह जी,पप्पू, धर्म वीर , अवधेश ,अरमान सिंह,सुरेंद्र , पुष्पेंद्र ,चक्रेश,मुनेश व विकेश उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने पहलगाम की घटना पर दी शोक श्रद्धांजलि

बदायूं – उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति द्वारा पहलगाम में मारे गए भारतीय पर्यटकों को …