निर्माण कार्यो में गड़बड़ी होने पर ठेकेदारों के ठेके निरस्त,भुगतान रोकने व ब्लैक लिस्ट की चेतावनी
हॉटमिक्स से आठ सड़कों का निर्माण,नाला निर्माण सात स्थानों पर कार्य चल रहा
बदायूं। नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने आज शहर में बन रही आठ हाट मिक्स सड़कों और सात स्थानों पर नाला निर्माण कार्यो का पालिका टीम के साथ निरीक्षण किया।
पालिकाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्माण में गड़बड़ी मिली तो ठेका निरस्त कर दिया जाएगा और कोई भुगतान भी नहीं किया जाएगा।
नगर पालिका ने शहर भर में लगभग 15 सड़कों के निर्माण के ठेके पिछले दिनों दिए हैं। इसके अलावा नालों का निर्माण के ठेके पहले ही हो चुके हैं। निर्माण कार्यो की हकीकत जानने के लिए नगर पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने जेई कृष्णा गोपाल चन्द्र, जेई अमन कुमार, निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना आदि के साथ
नाला निर्माण मोहल्ला गद्दी चौक से इन्द्र चौक, पनवाड़ी से गांधी ग्राउण्ड से लावेला चौक तक, इलाहाबाद बैंक से छह रोड, लोटपुरा का नाला, कबूलपुरा से सोत नदी तक, पनवाड़ी चार्च से छह तक, छोटी ज्यारत से कबूलपुरा की तरफ साथ ही कोतवाली से होली चौक, मीरा जी चौकी से सोथा चौकी तक, चित्रांश नगर मे हॉटमिक्स सड़क, इन्द्रचौक से स्टेशन रोड, छह सड़का से गांधी ग्राउण्ड,छह सड़का से घंटाघर, जुम्मी चौक से बीडी 92 की कोठी तक हॉट मिक्स सड़क, गोपी चौक से अनाज मंडी होते हुए नगर पालिका पश्चिम गेट तक हॉट मिक्स से बनी सडको और नालों के निर्माण का निरीक्षण किया।
इस दौरान चेयरमैन ने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य मानक के अनुसार ही होना चाहिए। सीसी निर्माण में वायवरेटर मशीन का इस्तेमाल जरूर किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य में कोई गड़बड़ी मिली तो ठेका निरस्त कर दिया जाएगा और भुगतान भी नहीं किया जाएगा।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि आप लोग भी विकास कार्य पर नजर रखें। अगर विकास कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अगर दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना मुझे देने का काम करें। निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने वार्ड के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका एक ही प्रयास है कि नगर परिषद के माध्यम से शहर के सभी वार्डों में रहने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा
ने कहा कि जनता ने शहर का विकास करने व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी थी उस जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए शहर के सभी वार्डों में समान विकास करवा रही हूं। जो कि भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। इस मौके पर सभासद अनवर खां, प्रकाश अधीक्षक खालिद अली , मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यब और सफाई निरीक्षक राजीव मलिक,नवैद इकबाल गनी, गजेन्द्र सिंह शाक्य, लाल बहादुर मथुरिया, प्रदीप सिंह आदि मौजूद।