5:12 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राणा स्टील फैक्ट्री में जीएसटी टीम पर हमला

मुजफ्फरनगर में गुरुवार को जीएसटी टीम ने चार स्टील कंपनियों में छापा मारा। सपा नेता व पूर्व सांसद कादिर राणा की राणा स्टील फैक्ट्री में लोगों ने जीएसटी टीम पर किया हमला

अफसरों-कर्मचारियों से हाथापाई और उन पर पथराव किया गया। एक गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति फोर्स के साथ पहुंचे तो कादिर राणा की उनसे तीखी नोकझोंक हुई। मामले में पुलिस ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

कादिर राणा की दो बेटियों सादिया राणा और सारिया राणा, भतीजे सद्दाम और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार किया गया है। कादिर का बेटा शाह मोहम्मद जीएसटी की हिरासत में है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

भारत ने पाक जहाजों पर लगाया प्रतिबंध !

भारत सरकार के पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब पाकिस्तान …