राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार रात एक युवक ने अपने माता-पिता की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को KGMU ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात करीब 10 बजे बेटे की अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपी बेटे ने कमरे से हथौड़ा उठा लिया। उसकी पत्नी और छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन्हें धक्का देकर हटा दिया। इसके बाद उसने अपने माता-पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।