5:00 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बारात की बस खाई में गिरी 12 बाराती घायल

बदायूं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जीवनदायिनी साबित हुई। सरकारी 108 एम्बुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से घायलों के जीवन की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एम्बुलेंस के परियोजना प्रबंधक प्रेमशंकर ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब इस्लामनगर ब्लॉक से बिसौली जा रही एक बारात की बस बिसौली रोड पर सुजानपुर और रानेट गांव के बीच अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में बस में सवार 12 बाराती घायल हो गए।

सूचना मिलते ही तुरंत एम्बुलेंस घायलों के पास पहुँची। मौके पर ईएमटी ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और उन्हें तुरंत चिकित्सालय की ओर लेकर रवाना हुए।

ईएमटी विकास ने रास्ते में ही टेलीफोन कॉल के माध्यम से ईआरसीपी टीम (लखनऊ) की सहायता से घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें दर्द से राहत दिलाई। वहीं, पायलट आशीष कुमार ने अपने कर्तव्य को निभाते हुए एम्बुलेंस को सही समय पर चिकित्सालय पहुँचाया।

घटना के समय औचक निरीक्षण पर निकले परियोजना प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर ईएमटी एवं पायलट की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की। जब एम्बुलेंसकर्मी घायलों को लेकर सीएससी बिसौली पहुंचे, तो डॉक्टरों ने मरीजों की जांच करने के बाद ईएमटी एवं पायलट की समझदारी और त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

भारत ने पाक जहाजों पर लगाया प्रतिबंध !

भारत सरकार के पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब पाकिस्तान …