बिसौली। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने अपने कार्यालय में जन समस्याओं को सुनते हुए उनका मौके पर समाधान करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी तरह की समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों को परेशानी नहीं होना चाहिए। किसी भी काम को लेकर अगर लोगों को बार-बार चक्कर कटवाए तो उन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सोमवार को गांव परवेजनगर के ग्राम प्रधान प्रेम सिंह का आरोप था कि गांव के नेत्रपाल, अवधेश आदि दबंगों द्वारा घूर की वटिया की जगह पर दबंगई के बल पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। तहसीलदार ने शिकायत पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, अवनीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
