7:09 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी – बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल, एक राजकीय मेडिकल कालेज रेफर

उझानी:- कोतवाली क्षेत्र के गांव सुकटिया व अल्लापुर चमारी के बीच दो बाईकों की भिड़ंत में एक बाईक पर सवार दातागंज के गांव धीरपुर निवासी राजकुमार 28 उनकी पत्नी जयरानी 25 व बेटा आयुष 5 घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करा दिया वहीं दूसरे बाइक सवार को कोतवाली ले आई। चिकित्सक ने राजकुमार की हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। वही जय रानी व आयुष को उपचार के बाद घर भेज दिया।

About Samrat 24

Check Also

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में “Measuring the Universe” विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं महानगर में दिनांक 26-04-2024 को भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा एक विशेष …